We Go Together by Shaan, मेयांग चांग (Meiyang Chang), कामाक्षी राय (Kamakshi Rai), गौरव बांगिया (Gaurav Bangia) & थॉमसन एंड्रूज़ (Thomson Andrews)
The music player is only available for users with at least 1,000 points.

We Go Together Lyrics

घर जल्दी में हो आप तो जाना
रास्ता ना आप लो अकेले
पर घर जाना हो दूर साथ आओ हुज़ूर
तो चल दो ना हुज़ूरे आला
तेरी रक्षा का है ज़िम्मा चला कहाँ यह रास्ता निकम्मा
ऊपर से मैं तो सब देखूँ और मेरे संग तू तो है महफूज़ हर एक जाना

घर जल्दी में हो आप तो जाना
रास्ता ना आप लो अकेले
पर घर जाना हो दूर साथ आओ हुज़ूर
तो चल दो ना हुज़ूरे आला

छूटे अपने मिल जाएंगे कल उस पल तक तू संग मेरे चल
मन में जागी कैसी उमंग सब कुछ आसान है तेरे संग
छूटे अपने मिल जाएंगे कल उस पल तक तू संग मेरे चल
मन में जागी कैसी उमंग सब कुछ आसान है तेरे संग

जैसे सुर और साज़, जैसे मन में हो कोई राज़
जैसे सीने में मेरे साँस सराबी तू और मैं हम संग चलेंगे
जैसे सुर और साज़, जैसे मन में हो कोई राज़
जैसे सीने में मेरे साँस सराबी तू और मैं हम संग चलेंगे

मेरी राहें देख के, मैं भाग जाता हूँ
जाने वह मैं उसके परची जाएंगे
छूटे अपने मिल जाएंगे कल उस पल तक तू संग मेरे चल
मन में जागी कैसी उमंग सब कुछ आसान है तेरे संग
सब कुछ आसान है तेरे संग
सब कुछ आसान है

घर जल्दी में हो आप तो जाना (चले, चले)
रास्ता ना आप लो अकेले
घर जाना हो दूर साथ आओ हुज़ूर (चले, चले)
तो चल दो ना हुज़ूरे आला

We Go Together Q&A

When did Shaan release We Go Together?

Shaan released We Go Together on Fri Dec 13 2024.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com