[Verse 1]
क्या औरों में देखा है जो हम में नहीं पाया?
हाँ, तुमने हमारे होते औरों से दिल लगाया
[Instrumental-break]
[Chorus]
वादा हमसे किया, दिल किसी को दिया
वादा हमसे किया, दिल किसी को दिया
बेवफ़ा हो बड़े, हटो, जाओ पिया
बेवफ़ा हो बड़े, हटो, जाओ पिया
वादा हमसे किया...
[Instrumental-break]
[Verse 2]
तुमको ज़ुल्फ़ों की जन्नत मिलेगी कहाँ?
हुस्न की तुमको उल्फ़त मिलेगी कहाँ?
देख लेना पलट कर यहीं आओगे
तुम हमारी अदाएँ कहाँ पाओगे?
[Verse 3]
अब वो पहली नज़र के इरादे कहाँ
उम्र-भर साथ रहने के वादे कहाँ
सारे तेवर तुम्हारे निकल जाएँगे
तुम जो बदले तो हम भी बदल जाएँगे
[Pre-Chorus]
फिर ना कहना कभी हमसे बदला लिया
फिर ना कहना कभी हमसे बदला लिया
बेवफ़ा हो बड़े, हटो, जाओ पिया
बेवफ़ा हो बड़े, हटो, जाओ पिया
[Chorus]
वादा हमसे किया, दिल किसी को दिया
बेवफ़ा हो बड़े, हटो, जाओ पिया
बेवफ़ा हो बड़े, हटो, जाओ पिया
वादा हमसे किया
Wada Humse Kiya was written by Indeevar.
Wada Humse Kiya was produced by Kalyanji–Anandji.
Mubarak-begum released Wada Humse Kiya on Mon Jan 01 1968.