Sunidhi Chauhan & Shashwat Sachdev
Neha Kakkar & & Romy (IND) & Shashwat Sachdev
Divya Kumar & Enbee & Jasleen Royal
Aditi Singh Sharma, Dhvani Bhanushali, Iulia Vântur, Nikita Ahuja, Payal Dev, Sharvi Yadav & Vishal Mishra
Shashwat Sachdev
Arijit Singh & Shashwat Sachdev
Vishal Mishra & Payal Dev
Badshah &
हम तो ऐसे टूटे-फूटे से, थम-थडम से दिन दहाड़े
बैठे-बैठे गिर गए मुँह के बाल यूँ
हमने सोचा हमें तो भाई सब पता है
मिल रही इस ग़लतफ़हमी की सज़ा है
इरादे तेरे-मेरे बिलकुल थे टेढ़े-मेढ़े
जैसे हम हैं उल्टे सीधे से
छोड़ों ना रोना-धोना
जब तक के समय है ना यारी यारों की
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿੰਦ ਅਪਣੀ
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿਦ ਅਪਨੀ
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿੰਦ ਅਪਣੀ
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿਦ ਅਪਨੀ
बिगड़ी सी आदत है साली सालों की ये
बिखरे से ख्वाबों को मुठी भर के जी ले
लम्हों को डिब्बे में बंध करके हम जी लें
गहरी है मीलों सी यारी अपनी ਵੀਰੇ
उतरे जो मौजों में लम्बी साँसे खीचे
बन जाए किनारे दो पैरों के नीचे
इरादे तेरे मेरे बिलकुल थे टेढ़े मेढ़े
जैसे हम हैं उल्टे-सीधे से
छोड़ों ना रोना-धोना
जब तक के समय है ना यारी यारों की
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿੰਦ ਅਪਣੀ
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿਦ ਅਪਨੀ
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿੰਦ ਅਪਣੀ
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿਦ ਅਪਨੀ
हुआ क्या, क्यूँ हुआ? जाने दे ना, जाने दे ना
सुनो ना हरी सी बातें झूठी-रूठी
दबे पाऊँ ख़ुशी को आने दे ना, आने दे ना
येही है ज़िन्दगी, कभी खट्टी, कभी मीठी
हौले-हौले, धीरे-धीरे
दिल के कमरे खोल दे, ओ यार
खिड़की पे टांगेंगे गुब्बारे चाँद के
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿੰਦ ਅਪਣੀ
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿਦ ਅਪਨੀ
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿੰਦ ਅਪਣੀ
ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਵੀਰੇ, ਜ਼ਿਦ ਅਪਨੀ
Veere was written by Anvita Dutt.
Veere was produced by Vishal Mishra.
Aditi Singh Sharma, Dhvani Bhanushali, Iulia Vântur, Nikita Ahuja, Payal Dev, Sharvi Yadav & Vishal Mishra released Veere on Wed May 16 2018.