Tuta Pull Wahan by Deepak Rathore Project
Tuta Pull Wahan by Deepak Rathore Project

Tuta Pull Wahan

Deepak Rathore Project

Download "Tuta Pull Wahan"

Tuta Pull Wahan by Deepak Rathore Project

Release Date
Tue May 05 2020
Produced by
Angad Singh Bahra

Tuta Pull Wahan Lyrics

[Deepak Rathore Project "Tuta Pull Wahan" के बोल]

[Verse 1]
भूल के रास्ते सारे
बैठे दिल के बेचारे
जो तू हमे ना पुकारे
मुश्किल मिलते किनारे

[Pre-Chorus]
नदियाँ बारिश तुझसे होती थी
सूखे बादल तूही भिगोती थी
वो तितली जिसने बाहें छुई थी
वो मिट्टी की गुल्लक जो टूटी थी
कहती फिर से
तू घर आजा, तू घर आजा
मेरे यार, मेरे यार

[Chorus]
टूटा है पुल वहाँ
तू मेरे पास आजा, मेरे यार
धुँधला सा लगे जहाँ
तू आके धूप बन जा मेरे यार

[Verse 2]
सर्दी भी थी शर्मायी
तू नीले सूट में आई
फिर नज़रे जो मिलाई
हाए, इस दिल की थी तबाही

[Bridge]
देखा नही तुझे अरसो से
बात नही अब बरसो से
खोये हुए तेरे चर्चो से है कहाँ
पहाड़ो में मेरा बसेरा है
गले में ये मफ्लर तेरा है
आके तू इसको आधा ओढ़ जा

[Pre-Chorus]
नदियाँ बारिश तुझसे होती थी
सूखे बादल तूही भिगोती थी
तितली जिसने बाहें छुई थी
वो मिट्टी की गुल्लक जो टूटी थी
कहती फिर से
तू घर आजा, तू घर आजा
मेरे यार, मेरे यार

[Chorus]
टूटा है पुल वहाँ
तू मेरे पास आजा, मेरे यार
धुँधला सा लगे जहाँ
तू आके धूप बन जा मेरे यार

[Outro]
जिस राह तू आए
वो तू भूलती जाए
जो तू आए, फिर ना जाए
जिस राह तू आए
वो तू भूलती जाए
वहाँ पत्ते गिर जाए
बारिश हो जाए
जिस राह तू आए
वो तू भूलती जाए
वहाँ पत्ते गिर जाए
बारिश हो जाए

Tuta Pull Wahan Q&A

Who wrote Tuta Pull Wahan's ?

Tuta Pull Wahan was written by Deepak Rathore Project.

Who produced Tuta Pull Wahan's ?

Tuta Pull Wahan was produced by Angad Singh Bahra.

When did Deepak Rathore Project release Tuta Pull Wahan?

Deepak Rathore Project released Tuta Pull Wahan on Tue May 05 2020.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com