[Intro]
फिर से मिलने की जहाँ पे
दे गए थे तुम कसम
देख लो आकर, वहीं पे
आज भी बैठे हुए हैं हम
[Chorus]
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
[Verse 1]
मुद्दतें भी चंद लम्हों
जैसी लगती हैं, सनम
बात ही ऐसी तुम्हारे
इश्क में कुछ है, मेरे हमदम
[Chorus]
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
[Post-Chorus]
वादा था कब का, अब जा के आए
फिर भी गनीमत, आए तो है
वादा था कब का, अब जा के आए
फिर भी गनीमत, आए तो है
आइए, आइए, शौक से आइए
आइए, आ के इस बार ना जाइए
[Verse 2]
बिछड़ के भी हमसफर से
वफा जो कर पाए हैं
इस आतिश के समंदर से
वही तो गुजर पाए हैं
[Verse 3]
नहीं मिली हीर तो क्या
रहे उसी के वो फिर भी
तभी रांझे वही सच मायने में
कहलाए हैं, कहलाए हैं
वही सच्ची मोहब्बत है?
कभी होती नहीं जो कम
[Chorus]
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
[Post-Chorus]
वादा था कब का, अब जा के आए
फिर भी गनीमत, आए तो है
वादा था कब का, अब जा के आए
फिर भी गनीमत, आए तो है
आइए, आइए, शौक से आइए
आइए, आ के इस बार ना जाइए
[Outro]
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
तुम्हारे थे
तुम्हारे ही रहेंगे हम
Tumhare Hi Rahenge Hum was written by Amitabh Bhattacharya.
Tumhare Hi Rahenge Hum was produced by Sachin-Jigar & Romil Ved.
Shilpa-rao released Tumhare Hi Rahenge Hum on Tue Aug 06 2024.