हो करती हो रानी क्यों इतने बहाने
अरे हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने
हाये करती हो रानी क्यों इतने बहाने
अरे हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने
क्यों की तुम पर हम है..
(मजबूत जोड है, टूटेगा नहीं..)
तूम पर हम है अटके यारा
दिल भी मारे झटके हो
क्यूंकि तुम हो हटके
अरे बच के रहना प्यार में
पड जाएँ न तुझको फटके हो
क्यों मेरे पीछे भटके
दिल को सम्भालो ज़रा
आग लग जाएगी
छेड़ो न मुझको राजा
पब्लिक चिल्लायेगी
हाये पब्लिक से कहना हम आशिक़ पुराने
आए हैं फिर से हम आँखें लड़ने
क्यों की तुम पर हम है..
(जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी..)
तूम पर हम है अटके यारा
दिल भी मारे झटके हो
क्यूंकि तुम हो हटके
बच के रहना प्यार में
पड जाएँ न तुझको फटके हो
क्यों मेरे पीछे भटके
Tum Par Hum Hai Atke was written by .
Tum Par Hum Hai Atke was produced by Tanishk Bagchi.
Neha-kakkar released Tum Par Hum Hai Atke on Thu Oct 24 2019.