दर्द आया तड़प आई
अश्क़ आए याद आई
फिर रुकते रुकते साँस भी आई
सब आए बस तुम ना आये
सब आए इक तुम ना आये
सब आए बस तुम ना आये
सब आए इक तुम ना आये
तेरे बिना मेरा ग़म भी अधूरा है
सब कुछ हो के भी कुछ नहीं पूरा है
तेरे सिवा सब कुछ तो लिखा है
जाने ये कैसा नसीब मेरा है
तकलीफ ही मुझको रास आई
तन्हाई भी अब मेरे पास आई
ज़ख्म आये तड़प आई
शाम आई रात आई
फिर जगते जगते ख़्वाब भी आये
सब आए बस तुम ना आये...
Tum Na Aaye was produced by Amaal Mallik.
KK (IND) released Tum Na Aaye on Fri Mar 01 2019.