[Verse 1]
साँसें क्यूँ चल रही
क्यूँ ठहरी है मेरी ज़िंदगी?
खो रही चीज़ जो
थी जीने के लिए लाज़मी
[Pre-Chorus]
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब ने किए जुदा क्यूँ दिल के रास्ते?
[Chorus]
रब्बा, करेगा तू प्यार एक दिन, रहेगा तू यार के बिन
जानेगा तू है ये दर्द क्या
रब्बा, दूरियों के मौसम सारे, देंगे जब आँसू ख़ारे
जानेगा तू है ये इश्क़ क्या
[Post-Chorus]
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब ने किए जुदा क्यूँ दिल के रास्ते?
[Verse 2]
क्यूँ लक़ीरें टूटी हैं हाथों से रूठ के?
क्यूँ लक़ीरें टूटी हैं हाथों से रूठ के?
तू हो हमसफ़र हर एक मोड़ पर
हाँ, ये दिल मेरा चाहे
[Pre-Chorus]
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब ने किए जुदा क्यूँ दिल के रास्ते?
[Chorus]
रब्बा, करेगा तू प्यार एक दिन, रहेगा तू यार के बिन
जानेगा तू है ये दर्द क्या
रब्बा, दूरियों के मौसम सारे, देंगे जब आँसू ख़ारे
जानेगा तू है ये इश्क़ क्या
[Post-Chorus]
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब ने किए जुदा क्यूँ दिल के रास्ते?
[Instrumental-break]
[Outro]
जुदा क्यूँ हो गए? फ़ना क्यूँ हो गए?
मिटा सब कुछ मेरा इश्क़ में
दुआ है बे-असर, सज़ा सा है सफ़र
दिल है जल रहा इश्क़ में
Tum Jo Mile was written by Kumaar.
Tum Jo Mile was produced by Vivek Kar.
Armaan Malik released Tum Jo Mile on Fri Oct 26 2018.