सारे शहरों से परे खुला आसमाँ हूँ मैं
तेरी यादों को लिए चला कारवाँ हूँ मैं
तेरे हाथ की हथेली पे मेरे नाम की लकीरें हैं
तेरे इंतज़ार में सनम बीते साल के महीने हैं
लगा के गले मिटा दे यें इंतज़ार
तू ज़रूरी है, हाँ, ज़रूरी है
मेरे जीने को तू ज़रूरी है, तू ज़रूरी है
तू ज़रूरी है
Tu Zaroori Hai was written by Farhan Memon.
Tu Zaroori Hai was produced by Ram Sampath.
Ram Sampath released Tu Zaroori Hai on Thu Aug 18 2022.