[Verse 1]
मैनु रब मिलेया
सब मिलेया
जब तू मिलेया मैनु
मैनु हज मिलेया
रज रज मिलेया
मैनु जब मिलेया है तू
मैनु रब मिलेया
मैनु सब मिलेया
मैनु जब मिलेया है तू
मैनु हक़ मिलेया
रूह तक मिलेया
मैनु जब मिलेया है तू
[Pre-Chorus]
तेरा होना इक सपना लगदा
बस एक तू ही अपना लगदा
तेरे बिना हुण नही जी लग्गना वे
[Chorus]
ओ सोह्णेया
मेरे सोह्णेया
मैनु नही जीना
तेरे बिना
[Bridge]
तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू है
[Verse 2]
रात दा हनेरा मैं
तू ही चन्न मेरा है
देख कितना सोहणा रब ने
साथ लिख दिया है
अब यह ख़्वाब टूटे ना
साथ अब ये छूटे ना
कसके तू थाम लेना पिया
[Pre-Chorus]
हर साह तेरे नाम मैं कर दूं
ग़म सारे तेरे खुद में ही भर लूँ
रहना बस मेरे रूबरू
[Chorus]
ओ सोह्णेया
मेरे सोह्णेया
मैनु नही जीना
तेरे बिना
Tu Mileya was written by Gautam G Sharma & Gurpreet Saini.
Tu Mileya was produced by Lijo George.
Darshan-raval released Tu Mileya on Sun Nov 17 2019.