[Chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू
[Chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू
[Verse 1]
साँसों में बसा लूँ मैं तुझे
आँखों में छुपा लूँ
तू जो कभी आए पास तो
सीने से लगा लूँ
[Pre-Chorus]
माने ना मेरा दिल
मैं क्या करूँ? क्या करूँ? क्या करूँ?
[Chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू
[Verse 2]
मेरा दिल पुकारे, "आ भी जा"
मेरा दिल पुकारे
कहते हैं नज़ारे, "जान-ए-जाँ"
कहते हैं नज़ारे
[Pre-Chorus]
जो भी है, तू ही है
ओ दिलरूबा, दिलरूबा, दिलरूबा
[Chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है नादान है तू
[Chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू
Tu Meri Chahat Hai was written by Faaiz Anwar.
Tu Meri Chahat Hai was produced by Nikhil-Vinay.
Abhijeet released Tu Meri Chahat Hai on Mon Jan 01 1990.