चला गया मैं दूर तूने भी रोका नहीं
दिल को दर्द ऐसा लगा जिसकी दवा नहीं
लड़ पड़ा लक़ीरों से पर कुछ भी हुआ नहीं
चलो ये मान भी लिया अब तू मेरा नहीं
तू मेरा नहीं
चला गया मैं दूर तूने भी रोका नहीं
दूर जाने पे तेरे पास आता था मैं
रूठ जाने पे तेरे सर झुकाता था मैं
बिन तेरे ज़िन्दगी का मैं क्या करूँ?
किस तरह मान लूँ तू मेरा, मैं तेरा नहीं?
मैं वहीं पे था मगर तूने ही देखा नहीं
तेरी खुशी को देखकर मैंने कुछ कहा नहीं
लड़ पड़ा लक़ीरों से पर कुछ भी हुआ नहीं
चलो ये मान भी लिया अब तू मेरा नहीं
क्यों मेरा नहीं
चला गया मैं दूर तूने भी रोका नहीं
Tu Mera Nahi was written by Rashmi Virag.
Tu Mera Nahi was produced by Daboo Malik.
Amaal-mallik released Tu Mera Nahi on Fri Nov 06 2020.