[Aditya Rikhari "Tu Kahan" के बोल]
[Verse 1]
आँखों ही आँखों में तू ये बता दे
बेघर सा हूँ मैं, मुझे दिल में जगह दे
अंबर से चुन के मैं चाँद ले आऊँ
बारिश की बूँदें या ला दूँ सितारे
[Pre-Chorus]
कुछ ख़ास है, ये जो पास है
क्या ये ख़्वाब है? क्या पता!
यहाँ मैं भी हूँ, मेरा दिल भी है
तेरी याद है, तू कहाँ?
[Chorus]
तू कहाँ?
तू कहाँ?
[Verse 2]
रातों को चलते, फिसलते, सँभलते
तेरे काँधे को ढूँढें हाथ मेरे
वो मीठी हँसी से जो खिल जाते थे
मैं कैसे भुलाऊँ वो गाल तेरे?
[Pre-Chorus]
ना नींद है, बस ख़्वाब है
बड़ी लंबी-लंबी ये रात है
यहाँ मैं भी हूँ, मेरा दिल भी है
तेरी याद है, तू कहाँ?
[Chorus]
तू कहाँ?
तू कहाँ?
Tu Kahan was written by Aditya Rikhari.
Aditya Rikhari released Tu Kahan on Sat Apr 04 2020.