आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
काँच की तितलियाँ थी ये नज़दीकियाँ
रूठ के रह गई
धूप में पत्तियाँ, मोम की बत्तियाँ
बनके जलता रहा, जल के बुझ गया
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
ना ज़मीं का हुआ, ना फ़लक का रहा
एक साया सा तेरा
हारा-हारा हुआ, खारा-खारा हुआ
एक दरिया सा तेरा नैनों में रुका
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
Tu Hi Tu was written by Kausar Munir.
Tu Hi Tu was produced by Mikey McCleary.
Ayushmann-khurrana released Tu Hi Tu on Mon Feb 25 2013.