तू भी रोयेगा सॉन्ग लिरिक्स ज्योतिका टांगरी ने गए है। इस सॉन्ग के लिरिक्स कुमार ने लिखे है और म्यूजिक विवेक कर ने कंपोज़ किया है। इस गाने में भवन भानुसाली, समीक्षा सूद, विशाल पांडेय & रोमन खान ने लीड रोले निभाया है। यह गाना ज़ी म्यूजिक कंपनी ने लांच किया है।
मैंने इश्क़ किया तुझे ਸੋਹਣਿਆ, तूने दी है जुदाई वे
मैंने दी है तुझे दुनियाँ वे, तूने दी है तनहाई वे
तूने दर्द दिए हैं इतने, अंबर पे सितारे जितने
जग-जग के रातों में, मेरी तरह आँखों में
माही, आँसुओं के धागे तू पिरोएगा
तू भी रोएगा माही, तू भी रोएगा
मेरी तरह तू भी इक दिन किसी को खोएगा
तू भी रोएगा माही, तू भी रोएगा
मेरी तरह तू भी इक दिन किसी को खोएगा
तूने छोड़ दिया यूँ तनहा, जैसे वक्त से बिछड़ा लमहा
ਮਾਹੀ ਵੇ, ਮਾਹੀ ਵੇ, ਮਾਹੀ ਵੇ
देखी तेरी खुदगर्ज़ी, एक चली ना मेरी मर्ज़ी
ਮਾਹੀ ਵੇ, ਮਾਹੀ ਵੇ, ਮਾਹੀ ਵੇ
मैं हो के रही बस तेरी, तूने क़दर नहीं की मेरी
जग-जग के रातों में, मेरी तरह आँखों में
माही, आँसुओं के धागे तू पिरोएगा
तू भी रोएगा माही, तू भी रोएगा
मेरी तरह तू भी इक दिन किसी को खोएगा
तू भी रोएगा माही, तू भी रोएगा
मेरी तरह तू भी इक दिन किसी को खोएगा
ਤੇਰੇ ਬਾਝੋਂ ਕਮਲੀ ਹੋਈ, ਮੇਰੀ ਕਦਰ ਨਾ ਕਰਦਾ ਕੋਈ
ਜਿੰਦ ਮੇਰੀ ਕਮਲੀ ਹੋਈ, ਤੇਰੇ ਬਾਅਦ ਰੂਹ ਤਕ ਰੋਈ
Tu Bhi Royega was written by Kumaar.
Tu Bhi Royega was produced by Vivek Kar.
Jyotica-tangri released Tu Bhi Royega on Thu Feb 27 2020.