है इश्क़ ये धुआँ-धुआँ ज़रा-ज़रा सा
मुझको था ना पता
टकरा के अब नज़र असर हुआ ये कैसा
मुझको तू दे बता
जादू ये क्या
किया जादू ये क्या?
जबसे देखा मैंने तुझको तबसे आये ना मुझे तो चैन
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
तू beautiful है, सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
♪
बिन बोले, बातें करे
हाँ हँस दे तू, ये दिल हँसे
ग़ज़ब का नशा तुझमें आ रहा है ये मुझमें
तेरे बिन जिया एक पल जाए ना
हाँ, जादू ये क्या
किया जादू ये क्या?
जबसे देखा मैंने तुझको तबसे आये ना मुझे तो चैन
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
तू beautiful है, सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
♪
जादू ये क्या
किया जादू ये क्या?
जबसे देखा मैंने तुझको तबसे आये ना मुझे तो चैन
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
Lyrics provided by Musixmatch
Siddhant-bhosle released Tu Beautiful Hai on Wed Nov 22 2017.