तेरी तमन्ना
तेरी तमन्ना
तेरी तमन्ना
तेरी तमन्ना
तेरी जुस्तुजू है
मुझे आज बस एक तेरी...
मुझे आज बस एक तेरी...
तेरी आरज़ू है, तेरी आरज़ू है
मेरे ज़हन में
ख़्यालों में तू है
ये इतनी सी दूरी भी है
'गर तो क्यूँ है? 'गर तो क्यूँ है?
अब कुछ आज ऐसे तू मुझमें समा जा
सोए से एहसास सारे जगा जा
तुझे क्या बताऊँ, मैं प्यासा हूँ कब से
अब तू आज बनके घटा मुझको भिगा जा
तेरी तमन्ना
तेरी तमन्ना
तेरी जुस्तुजू है
मुझे आज बस एक तेरी...
तेरी आरज़ू है, तेरी आरज़ू है
ये तेरी ज़ुल्फ़ों से ख़ुशबू जो आए
अब तो मेरी साँसों को पागल बनाए
उफ़, मेरे दिल में ये कैसा जुनूँ है
जो तेरे होंठों को नज़दीक चाहे
तेरी तमन्ना
तेरी तमन्ना
तेरी जुस्तुजू है
मुझे आज बस एक तेरी...
तेरी आरज़ू है, तेरी आरज़ू है
मेरे ज़हन में
ख़्यालों में तू है
ये इतनी सी दुरी भी है
'गर तो क्यूँ है? 'गर तो क्यूँ है?
मुझे आज बस एक तेरी...
तेरी आरज़ू है, तेरी आरज़ू है
तेरी तमन्ना, तेरी आरज़ू है
तेरी तमन्ना, तेरी आरज़ू है
तेरी तमन्ना, तेरी आरज़ू है
तेरी तमन्ना, तेरी आरज़ू है
तेरी तमन्ना, तेरी आरज़ू है
तेरी तमन्ना, तेरी आरज़ू है
तेरी तमन्ना, तेरी आरज़ू है
तेरी तमन्ना, तेरी आरज़ू है
तेरी तमन्ना, तेरी आरज़ू है
Teri Tamanna was written by Sayeed Quadri.
Teri Tamanna was produced by Mithoon.
Kk-ind released Teri Tamanna on Wed Apr 18 2007.