Yeah, yeah
Yeah, yeah, yeah
रख लूँ सजा के, तुझे सीने से लगा के
आजा, गले लग जा, गले लग जा
ख़्वाब बना के, तुझे दिल में छुपा के रखूँ
मेरे पास आ, मेरे पास आ
दो मुलाक़ातों में, काली ये रातों में
बातों ही बातों में दिल दे दिया (excuse me)
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
इस दिल की राहों से, बहकी निगाहों से
क़ातिल अदाओं से तुझ को है फँसाना
कुछ मीठी बातों से, कुछ झूठे वादों से
पक्के इरादों से दिल को है चुराना
रख लूँ सजा के, तुझे सीने से लगा के
आजा, गले लग जा, गले लग जा
ख़्वाब बना के, तुझे दिल में छुपा के रखूँ
मेरे पास आ, मेरे पास आ
दो मुलाक़ातों में, काली ये रातों में
बातों ही बातों में दिल दे दिया
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Title Song was written by Tanishk Bagchi.
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Title Song was produced by Ganesh Waghela & Tanishk Bagchi.
Asees-kaur released Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Title Song on Mon Jan 29 2024.