“Tere Naina” is a romantic song from the soundtrack My Name is Khan. Composed by Shankar-Ehsaan-Loy, the song is sung by popular singer Shafqat Amanat Ali.
[Chorus]
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
[Verse 1]
नैनों की चाल है, मख़मली हाल है
नीची पलकों से बदले समाँ
नैना शरमाएँ जो, या के भर आएँ जो
थम के रुक जाएँ दोनो जहाँ
रब की नेमत हैं तेरी निगाहें
जिसमें बसती हैं उसकी दुआएँ
ऐसे नैनों की बातों में कोई क्यों ना आए?
[Chorus]
हो, तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
हो, ऐसे नैनों की बातों में कोई क्यों ना आए?
हो, तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
[Verse 2]
आहट ख़ाबों की, चाहत धड़कन की
उनके कदमों के हैं ये निशाँ
चाहे कुछ ना बोलूँ, चाहे राज़ ना खोलूँ
ये समझते हैं मेरी ज़ुबाँ
मुझ पे बरसी जो तेरी निगाहें
मेरी साँसों ने बदली अदाएँ
हो, ऐसे नैनों की बातों में कोई क्यों ना आए?
[Chorus]
हो, तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
ऐसे नैनों की बातों में कोई क्यों ना आए?
हो, तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
[Verse 3]
(तेरे नैना) राहें सजा दें
(तेरे नैना) दूरी मिटा दें
(तेरे नैना) धड़कन को बढ़ा दें
(तेरे नैना) पलकों में समा लें
वल्लाह
ज़ख़्म पे मरहम (तेरे नैना)
फूल पे शबनम (तेरे नैना)
जग भूले-भूले (तेरे नैना)
दिल छू लें छू लें (तेरे नैना)
तेरे नैनों के आगे तो तारे भी शरमाएँ
पा नि सा नि धा नि धा पा, नि धा पा मा गा रे सा
तेरे नैना, तेरे नैना...
[Bridge]
नैनों की चाल है, मख़मली हाल है
नीची पलकों से बदले समाँ
रब की नेमत हैं तेरी निगाहें
जिसमें बसती हैं उसकी दुआएँ (दुआएँ)
ऐसे नैनों की बातों में कोई क्यों ना आए?
[Chorus]
हो, तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे (तेरे नैना रे)
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
Tere Naina was written by Javed Akhtar & Niranjan Iyengar.
Tere Naina was produced by Shankar Ehsaan Loy.
Shafqat Amanat Ali released Tere Naina on Tue Jan 05 2010.