[Karun "Tere Hothon Pe" ft. THE SHAMS, Nanku, Abhijay Sharma के बोल]
[Intro]
Lambo
[Chorus: THE SHAMS]
तेरे होठों पे मेरा नाम है
मेरे होठों पे तेरा नाम है
तेरे हाथों में मेरा जाम है
मेरे हाथों पे तेरा नाम है
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है
ये रातें, ना दिन अब कटे तेरे बिन
तेरी इन आँखों में ही तो आराम है
तेरे होठों पे मेरा नाम है
मेरे होठों पे तेरा नाम है
मैं तेरा आशिक हूँ, ये मुझपे इल्ज़ाम है
तू मेरी पूजा का अंजाम है
[Verse 1: Abhijay Sharma]
तेरी जो मुझे अँखियाँ मिली
अँखियों में डूब
तेरी जो मुझे अँखियाँ मिली
अँखियों में डूब
ढल जाए जो रतियाँ मोरी
मोरा जिया जी ना पाए
जग जाए जो बतियाँ तोरी
मोरा जिया जी जाए
जाने कहाँ तू थी, कहाँ यूँ ही
जाना कहाँ यूँ ही जाए
मैंने क़सम दी थी, क़सम दी थी
मैंने क़सम दी थी ना
[Chorus: THE SHAMS]
तेरे होठों पे मेरा नाम है
मेरे होठों पे तेरा नाम है
तेरे हाथों में मेरा जाम है
मेरे हाथों पे तेरा नाम है
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है
ये रातें, ना दिन अब कटे तेरे बिन
तेरी इन आँखों में ही तो आराम है
[Refrain: Karun]
क्यों जाने लगी थी
क्या मुझमें कमी थी
मेरी साँसों को क्यों
तू गिनने लगी थी
क्यों जाने लगी थी
क्या मुझमें कमी थी
मेरी साँसों में क्यों
तू मिलने लगी थी
[Verse 2: Nanku & Karun]
साँसें मेरी ले जाएँ, जाएँ या ना जाएँ
मेरी बातों की तू परवाह कर पाए, या ना पाए
यादें इतनी सारी मुझसे भूले ना भुलाए
फिर भी गाने मेरे तू पूरे मोहल्ले को सुनाए
है तू हूबहू वही जो मैं चाहूं
तुझसे मिलने सपनों में तेरे आऊं
बातें करनी थीं, तो नशे भी चढ़ाऊं
नीचे देख, तो मैं बाहर ही खड़ा हूँ
I'm not drunk enough, हूँ just yet
मुझे देख इतना मत ले तू stress
मेरे संग ऐसे मत ना खेल chess
Why cop a bag for you, now don't guess
Please don't call yourself a fucking mess
मेरे पीछे ਕੁੜੀਆਂ से ना कर बहस
ये सारी करना चाहती बस impress
I just want you to bless this mess
[Bridge: Karun]
तू bless मुझे कर दे आज
बना दे मेरे बिगड़े काज
तू bless मुझे कर दे आज
बना दे सारे बिगड़े काज
तू bless मुझे कर दे आज
बना दे सारे बिगड़े काज
तू bless मुझे कर दे आज
बना दे सारे बिगड़े काज
एक तू ही है जो मुझे समझेगी
मेरी दीवानगी तुझसे ही संभलेगी
क्या रातें, क्या दिन, अब ना मिलना कठिन
मेरे ये ख़्वाबों का तू ही अंजाम है
[Chorus: THE SHAMS]
तेरे होठों पे मेरा नाम है
मेरे होठों पे तेरा नाम है
तेरे हाथों में मेरा जाम है
मेरे हाथों पे तेरा नाम है
तेरे होठों पे मेरा नाम है
मेरे होठों पे तेरा नाम है
तेरे हाथों में मेरा जाम है
मेरे हाथों पे तेरा नाम है
[Outro: THE SHAMS]
सा-रे-ग-म, सा-रे-ग-म, सा-रे-ग-म, सा-रे-ग-म
सा-रे-ग-म, सा-रे-ग-म, सा-रे-ग-म, सा-रे-ग-म
रे-ग-म-ग, रे-ग-म-ग, रे-ग-म-ग, रे-ग-म-ग
रे-ग-म-ग, रे-ग-म-ग, रे-ग-म-ग, रे-ग-म-ग
ग-म-प-ध, ग-म-प-ध, ग-म-प-ध, ग-म-प-ध
ग-म-प-ध, ग-म-प-ध, ग-म-प-ध, ग-म-प-ध
प-ध-नि-सा, प-ध-नि-सा, प-ध-नि-सा, प-ध-नि-सा
प-ध-नि-सा, प-ध-नि-सा, प-ध-नि-सा, प-ध-नि-सा
Tere Hothon Pe was written by Karun (IND) & The Shams (IND) & Nanku & Abhijay Sharma.
Tere Hothon Pe was produced by Lambo Drive.
Karun (IND) released Tere Hothon Pe on Mon Jun 16 2025.