तेरे करीब आ रहा हूँ
खुद से मैं दूर जा रहा हूँ
ये वजह तो नहीं है
तू जो मिला
धीरे धीरे से तेरा हुआ
हौले हौले से तेरा हुआ
रफ्ता रफ्ता तेरा हुआ
तेरे बिन मैं हूँ बेनिशाँ
धीरे धीरे से तेरा हुआ
हौले हौले से तेरा हुआ
रफ्ता रफ्ता तेरा हुआ
तेरे बिन मैं हूँ बेनिशाँ
समझो ज़रा, समझो इशारा
तेरा हूँ मैं सारा का सारा
जैसे मुझे तुमसे हुआ है
ये प्यार ना होगा दोबारा
दिल में तेरी जो जगह है
उसकी कोई तो वजह है
ये बे-वजह तो नहीं है
तू जो मिला
धीरे धीरे से तेरा हुआ
हौले हौले से तेरा हुआ
रफ्ता रफ्ता तेरा हुआ
तेरे बिन मैं हूँ बेनिशाँ
धीरे धीरे, धीरे धीरे से
धीरे धीरे से तेरा हुआ
हौले हौले से तेरा हुआ
Tera Hua was written by Arafat Mehmood & Manoj Muntashir.
Atif-aslam released Tera Hua on Wed Aug 29 2018.