[Aditya Rikhari "Sunn Mere Yaar Ve" के बोल]
[Chorus]
सुन मेरे यार वे, सुन मेरे यार वे
सोच के किया जो जाए होता नहीं प्यार वे
सुन मेरे यार वे, सुन मेरे यार वे
सोच के किया जो जाए होता नहीं प्यार वे
[Verse 1]
तेरे इश्क़ से बढ़कर दूजी
कोई चीज़ नहीं लगती है
ये ऐसी ग़लती है जो
करने में सही लगती है
बस इश्क़ में हो सकता है
एक जान हो दो जिस्मों की
तब दर्द कहीं उठता है
और चोट कहीं लगती है
[Pre-Chorus]
दो जहाँ से जुदा प्यार का किरदार वे
सब हार के भी कभी मानता नहीं हार वे
[Chorus]
सुन मेरे यार वे, सुन मेरे यार वे
सोच के किया जो जाए होता नहीं प्यार वे
सुन मेरे यार वे, सुन मेरे यार वे
सोच के किया जो जाए होता नहीं प्यार वे
[Verse 2]
मेरी दुनिया से तेरी दुनिया का
जो फ़ासला है, लंबा सफ़र है वो
दिल मुसाफ़िर को फिर भी लगता है
तू जहाँ पे है, मेरा शहर है वो
मेरा शहर है
[Pre-Chorus]
जुड़ते हैं दिल इस तरह एक ही बार वे
तुझको नहीं हो मगर है मुझे ऐतबार वे
[Chorus]
सुन मेरे यार वे, सुन मेरे यार वे (सुन मेरे यार)
सोच के किया जो जाए होता नहीं प्यार वे (होता नहीं प्यार)
सुन मेरे यार वे, सुन मेरे यार वे (सुन मेरे यार)
सोच के किया जो जाए होता नहीं प्यार वे
[Bridge]
यार वे, यार वे, यार वे, यार वे
यार वे, यार वे, यार वे, यार वे
यार वे, यार वे, यार वे, यार वे (सुन मेरे यार वे)
यार वे, यार वे, यार वे, यार वे (सुन मेरे यार वे)
[Outro]
सुन मेरे यार वे, सुन मेरे यार वे
सोच के किया जो जाए होता नहीं प्यार वे
Sunn Mere Yaar Ve was written by Amitabh Bhattacharya & Sachin-Jigar.
Sunn Mere Yaar Ve was produced by Sachin-Jigar.
Sachin-Jigar released Sunn Mere Yaar Ve on Sun Aug 17 2025.
Being a part of Param Sundari feels truly special. “Sunn Mere Yaar Ve” is my new Bollywood song, and I’m grateful to be a part of this film that I myself was looking forward to. Collaborating with someone like Sachin–Jigar, whom I deeply respect, has been an incredible experience. Siddharth and Jahn...