सुना है, तेरे दिल पे मेरा
कहीं ना कहीं नाम लिखा है
देखो ना मेरी आँखों में तुम
छिपा है, तेरा ख़्वाब छिपा है
कैसे बताऊँ, कितना चाहूँ मैं तुम्हें?
लेजा ज़रूरत हो तो मेरी धड़कनें
इनमें सुनाई देगी मेरी ख़्वाहिशें
रहते हैं ना ये हमेशा रंग-रूप दोनों
ज़िंदगी का ये सफ़र है छाँव-धूप दोनों
इन हवाओं में रहेगी तेरी-मेरी ख़ुशबू
तेरे पीछे मैं चलूँगी, जहाँ जाएगा तू
सुना है, तेरी तक़दीरों में
तुम्हारा-मेरा मेल लिखा है
जो ऐसा है तो क्या डरना फिर?
देखें तो ज़रा क्या होता है
मर जाने से पहले मैं जी लूँ तुम्हें
लेजा ज़रूरत हो तो मेरी धड़कनें
इनमें सुनाई देगी मेरी ख़्वाहिशें
Suna Hai (Female Version) was written by Rashmi Virag.
Suna Hai (Female Version) was produced by Jeet Gannguli.
Shreya-ghoshal released Suna Hai (Female Version) on Tue Oct 12 2021.