[Karun "Stressed Out" ft. Pahaad के बोल]
[Intro: Pahaad]
बौराए
दोबारा जीना ना आसां
हाथों को फैलाऊं जब कभी
तो गिरा देना आसमां
[Verse 1: Pahaad]
ये साँसें ले उधार पे, हूँ फिर रहा मैं डूब
है रात में दिखे सभी, ये दिन में बदले रूप
दीवानगी अनजानी है, एहसास ये नया
खुशी में भी हूँ नम, बढ़ती दर्द की है भूँक
[Chorus: Pahaad]
मेरी परेशानियों को
क्यों कुरेदते हो
मेरी परेशानियों को
क्यों कुरेदते हो
मेरी परेशानियों को
क्यों कुरेदते हो
[Verse 2: Karun]
मम्मा, I stopped smokin' up as I'm writing this shit
अब काफी धुआँ खींचा अंदर, was always feeling so stressed out
और मेरे भीतर फैला जादू, पर ये मन साला बेक़ाबू
कुछ भी कभी भी करने को कहे, "Just feeling so stressed out"
हसमुख सा लड़का, सारे idols ख़डूस मेरे
Suit-boot का चस्का लगा, guidance सब लूट के ले
Rohini में पला-बढ़ा, Pitampura करा बढ़ा
दिल्ली के map पे चौंतिस को खड़ा करा
Yes, I fuckin' made it जब मुझे लगा पहला million मिला
इधर-उधर देखा, साला हर जगह पड़ा million मिला
Teenager critiques मेरी album critique करें
और ये तीन लोग चार दीवारी में मेरे पीठ पीछे cheat करें?
एक era है बनाया, उसे टेप के repeat करे
TD always fly? Well, you're still on your fours
हीरे की परख मुझे तब से, जब से था वो मुझको मिला
ये फुद्दू उड़ने की बातें ना करना मुझसे
ये पंखे चला दूंगा, डरना मुझसे
ये फुद्दू उड़ने की बातें ना करना मुझसे
ये साले पंखे चला दूंगा, डरना मुझसे
हाथ में kerosene, मेरे लंड पे तेरा scene
Toxic culture पे तिल्लियाँ डालूं तीन
हाथ में kersone, मेरे लंड पे तेरा scene
Toxic culture पे तिल्लियाँ डालूं तीन
मुझे घंटा फ़र्क पड़े
मेरा घर मेरे दम चले
मेरा बापू मेरे संग चले
और मेरी माँ सत्संग करे
बड़े-बड़े ज्ञानी देते रोज़ नया ज्ञान
मुझे सीखना सिखाया माँ ने, इतना ही ज्ञात मुझे
लिखना सिखाया मुझे रोज़ नए हादसों ने
लिखता रहूंगा चाहे ग़ालिब दे दे दाद मुझे
Validation-ओ के भूखे बच्चे नहीं हैं
हम लेख लिखते है, हमारा तथ्य यही है
हम validation-ओ के भूखे बच्चे नहीं हैं
हम लेख लिखते है, हमारा तथ्य यही है
[Chorus: Pahaad]
मेरी परेशानियों को
क्यों कुरेदते हो
मेरी परेशानियों को
क्यों कुरेदते हो
[Instrumental Outro]
Stressed Out was written by Karun (IND) & Pahaad.
Stressed Out was produced by Lambo Drive.
Karun (IND) released Stressed Out on Mon Jun 16 2025.