[King "Speak Softly" के बोल]
[Verse 1]
मैं कब से ही तेरी बातें सुन रहा, तेरा हुआ
मैं कब से ही काली रातें चुन रहा, मेरा समा
तू है शमाँ जो इस परवाने को भी ना मिला
ये दुनिया ठीक-ठाक थी, फिर तेरा ही क्यूँ है गिला
[Chorus]
बस मिला ना कभी when I need you the most, मेरी जाँ
ये दुनिया दूर रही, ain't nobody close, मेरी जाँ
बस मिला ना कभी when I need you the most, मेरी जाँ
ये दुनिया दूर रही, ain't nobody close, मेरी जाँ
[Verse 2]
ये ज़िंदगी कमाल भी है, पर तुझसे सवाल भी है
इस प्यार के खेल में क्यूँ मेरी ज़िंदगी बेहाल सी है
मैं जब भी इसे खेलता हूँ, किसी की लगे चाल सी है
हार के खुश होता, मेरी आदत बेमिसाल
क्या तेरी लगी नज़र मुझे, मैं तुझे भूल ना सका
क्यूँ मैंने खुद से कर लिए इतने सवाल
[Chorus]
बस मिला ना कभी when I need you the most, मेरी जाँ
ये दुनिया दूर रही, ain't nobody close, मेरी जाँ
बस मिला ना कभी when I need you the most, मेरी जाँ
ये दुनिया दूर रही, ain't nobody close, मेरी जाँ
[Instrumental Outro]
Speak Softly was written by King.
Speak Softly was produced by Aditya Pushkarna.
King released Speak Softly on Fri Jul 25 2025.