Amit Trivedi & Ash King & Nakash Aziz
Amit Trivedi & Tochi Raina
Amit Trivedi, Neuman Pinto & Nikhil D’Souza
Amit Trivedi
Amit Trivedi & Nikhil D’Souza & Neuman Pinto & Anusha Mani
Amit Trivedi
Genius Romanizations
[Verse 1]
शाम भी कोई जैसे है नदी लहर-लहर जैसे बह रही है
कोई अनकही कोई अनसुनी बात धीमे-धीमे कह रही है
कहीं ना कहीं जागी हुई है कोई आरज़ू
कहीं ना कहीं खोये हुए से है मैं और तू
[Chorus]
के बूम-बूम-बूम पारा-पारा है खामोश दोनों
के बूम-बूम-बूम पारा-पारा है मदहोश दोनों
जो गुमसुम-गुमसुम है फिजायें
जो कहती-सुनती है यह निगाहें
गुमसुम-गुमसुम है फिजायें, है ना
[Verse 2]
सुहानी-सुहानी है ये कहानी जो ख़ामोशी सुनाती है
जिसे तुने चाहा होगा वो तेरा, मुझे वो ये बताती है
मैं मगन हूँ पर ना जानू कब आनेवाला है वो पल
जब हौले-हौले धीरे-धीरे खिलेगा दिल का ये कँवल
[Chorus]
के बूम-बूम-बूम पारा-पारा है खामोश दोनों
के बूम-बूम-बूम पारा-पारा है मदहोश दोनों
जो गुमसुम-गुमसुम है फिजायें
जो कहती-सुनती है यह निगाहें
गुमसुम-गुमसुम है फिजायें, है ना
[Verse 3]
ये कैसा समय है, कैसा समा है, के शाम पिगल रही
ये सब कुछ हसीन है, सब कुछ जवान है, है ज़िन्दगी मचल रही
जगमगाती, झिलमिलाती पलक-पलक पे ख्वाब है
सुन ये हवाएं गुनगुनाये जो गीत लाजवाब है
[Chorus]
के बूम-बूम-बूम पारा-पारा है खामोश दोनों
के बूम-बूम-बूम पारा-पारा है मदहोश दोनों
जो गुमसुम-गुमसुम है फिजायें
जो कहती-सुनती है यह निगाहें
गुमसुम-गुमसुम है फिजायें, है ना
Sham was written by Javed Akhtar.
Sham was produced by Amit Trivedi.
Amit Trivedi, Neuman Pinto & Nikhil D’Souza released Sham on Fri Jul 02 2010.