[Ramil Ganjoo "Sandook" के बोल]
[Verse 1]
चौथे घर की दूसरी वो मंज़िल
कौने में सजी है रंजिश
चूल्हे पर पक रही है एक ख्वाहिश
मेरे मन की अधूरी गुज़ारिश
[Chorus]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm-mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी
[Post-Chorus]
Da-da, da-da-da-da, da-da, da-da
Da-da, da-da, da-da, da-da-da (कह रही)
Da, da-da, da-da
Da-da, da-da, ah
[Verse 2]
रेशमी उन शामों की मैं चादर ओढ़े
बन रहा एक गीत नया, hm (Ah-ah, ah-ah)
झांकती हैं दरारों से वो यादें मेरी
पूछती नया पता
[Chorus]
है कहीं (Ah-ah)
संदूकों में बंद रखी (Ah)
बातें कुछ वही पुरानी, hm-mh (Ah)
हैं कहीं (Ah)
दीवारें कुछ बोल रही (Ah)
बातें कुछ वही पुरानी (Ah)
[Post-Chorus]
Da-da, da-da-da-da, da-da, da-da
Da-da, da-da, da-da, da-da-da (कह रही)
Da, da-da, da-da
Da-da, da-da, ah
[Outro]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm-mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी
Sandook was written by Ramil Ganjoo.
Sandook was produced by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Sandook on Fri Nov 08 2024.