[Roop Kumar Rathod, Shreya Ghoshal, & Suzanne D'Mello "Salaam Aaya" के बोल]
[Chorus]
दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं
तो हौले से उसका सलाम आया
[Instrumental Break]
[Chorus]
दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं
तो हौले से उसका सलाम आया
[Verse 1]
जब बोले, वो जब बोले
उसकी आँख में रब बोले
जब बोले, वो जब बोले
उसकी आँख में रब बोले
[Pre-Chorus 1]
पास-पास ही रहना तुम
आँख-आँख में कहना तुम
देखा तुम्हें तो आराम आया
[Chorus]
दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं
तो हौले से उसका सलाम आया
[Instrumental Break]
[Verse 2]
रोज़ ही दिल की आग उठाकर
हाथ पे लेकर चलना है
तेरे बिना, बिना तेरे बूँद-बूँद अब
रात, रात-भर जलना है
तू मिले, ना मिले, ये हसीं सिलसिले
वक्त के सख़्त हैं, अब ये कटते नहीं
[Pre-Chorus 2]
हाँ, तेरे बिना साँस भी चलती है
तेरे बिना दिल भी धड़कता है
याद नहीं था, याद आया
[Chorus]
दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
[Instrumental Break]
[Verse 3]
दिन की तरह तुम सर पे आना
शाम के जैसे ढलना तुम
ख़्वाब बिछा रखे हैं राह में
सोच-समझकर चलना तुम
नींद की छाँव से, तुम दबे पाँव से
यूँ गए वो निशाँ, अब तो मिटते नहीं
[Pre-Chorus 3]
तेरे लिए चाँद भी रुकता है
तेरे लिए ओस ठहरती है
याद नहीं था, याद आया
[Chorus]
दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं
तो हौले से उसका सलाम आया
[Outro]
सलाम आया, सलाम आया
सलाम आया, सलाम आया
सलाम आया, सलाम आया
सलाम आया, सलाम आया
Salaam Aaya was written by Gulzar.
Salaam Aaya was produced by Sajid-Wajid.
Roop Kumar Rathod released Salaam Aaya on Thu Jan 22 2009.