[Kanishk Seth & Yashwardhan Goswami "Saaya" के बोल]
[Intro]
अंधेरा कही जो रह गया
साया बनके मिला
पाप का घड़ा जो बह गया
Lava बनके मिला
[Chorus]
दुनिया की है कैसी मजबूरियां?
ज़ुल्मो से हुआ वास्ता
रातों की करली जी-हुज़ूरियां
अंधेरा हुआ रास्ता
फ़र्ज़ था, करना रह गया
आया बनके गिला
[Verse]
फैसला उसको करना है
क़र्ज़ तो सबको भरना है
बंजर दिखे आंखों आज क्यों?
आंसू कोई तो झड़ना है
देखेंगे जब भी कल को
माज़ी रहेगा पलकों
भरना पड़ेगा कल तो
[Bridge]
Hmm, जो कहना रह गया
सन्नाटो सा है मिला
वक्त भी ज़ख्मी रह गया
वादों से है छिला
[Chorus]
दुनिया की है कैसी मजबूरियां?
ज़ुल्मो से हुआ वास्ता
रातों की करली जी-हुज़ूरियां
अंधेरा हुआ रास्ता
अंधेरा कही जो रह गया
साया बनके मिला
Saaya was written by Yashwardhan Goswami.
Saaya was produced by Kanishk Seth.
Kanishk Seth released Saaya on Thu Sep 12 2024.