[Sachet Tandon & Mellow D "Saath Tu Chal Humsafar" के बोल]
[Chorus: Sachet Tandon]
राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूं है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
[Verse 1: Mellow D]
ऐ, साथ तू चल, हाथ पकड़
साथ बढ़े हर कदम
भरु मैं सारे तेरे ज़ख़म
खाई कसम, खाई कसम
तुझसे ही सुबह, तुझसे ही शाम है
तुझसे ही जुड़े है कर्मो के धागे
हर दुआ में बस तुझको ही मांगे
सुख-दुख दोनों, मिलके हम बांटे
आँखों में तेरी कभी आंसू ना लाऊंगा
हाथों में कंगना अपने हाथ से पहनाउंगा
साँसों में तेरी कुछ ऐसे मिल जाऊँगा
जन्मों का वादा बस तुझसे निभाउंगा
[Chorus: Sachet Tandon]
राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूं है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
[Verse 2: Mellow D]
तू ही तो मेरा हमसफ़र
जिऊं संग जिसके बेफिकर
मुझको ना डर, क्या होगा कल
हस्ते-हस्ते बीतेंगे पल
मंज़िल से होता है सफ़र सुहाना (ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ)
तेरे संग जीना, तुझपे ही मर जाना (ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ)
देखेगा [?] सारा ज़माना (ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ)
आखरी सांस तक तेरा दीवाना (ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ)
[Outro: Sachet Tandon]
बाकी अभी है सफ़र, हमसफ़र (ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ)
ज़रा देर तू साथ चल दे अगर, हमसफ़र (ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ)
(ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ)
(ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ)
(ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ)
Saath Tu Chal Humsafar was written by Mellow D (IND) & Irshad Kamil.
Saath Tu Chal Humsafar was produced by Sachet-Parampara & Nikhil - Swapnil & Swapnil Tare.
Sachet-Parampara released Saath Tu Chal Humsafar on Wed Sep 10 2025.