[Lisa Mishra "Roshni" ft. Yashraj & Charan के बोल]
[Verse 1: Lisa Mishra]
देखो ज़रा ये दिल की दरारें
टूटे से तारें, खाली किनारें
हाँ, तलाशे खोई बहारें
जितने ज़ख्म है, है उतने सहारे
[Pre-Chorus: Lisa Mishra]
खता बिना सज़ा मिलेगी
वफ़ा कहाँ यहां मिलेगी?
कोई तो वो जगह मिलेगी ना, चल वहां
[Chorus: Lisa Mishra & Charan]
ये रोशनी कहीं— (Ah, ha, हो-हो-हो)
ये रोशनी कहीं ले चली (हो-हो-हो-हो-हो)
[Verse 2: Yashraj]
सुनी-सुनाई सी रोशनी, तू परछाई
मैं कहता खुद को "तू आयेगी", पर हुँ न कोई खाई
मैं आंखों के आईने में फायदे के देखूँ कायदे से खुद को
पर तुझको नहीं बोल पाया, लफ़्ज़ जो मैं हफ्तों से लेके बैठा
थक चुका भाग के, जिंदगी दांव पे
दिल को बस हाथ में लेके मैं घुमुँ
अंधेरे में ढूंढू, मैं खुद में ही गुम
पहले आके तू झूम, ताकि निकलूँ मैं सर से
यादें ज़मीं और तू सामने बरसे
बरसों से बैठा मैं फ़र्ज़ो में
लगा पहली बार इस पनाह में भी घर दोगे
[Bridge: Charan]
जगाए तू आके भी
दुआ में जगह देती
सज़ा है, तू दूर
ख़फ़ा है तू क्यों?
[Pre-Chorus: Lisa Mishra]
खता बिना सज़ा मिलेगी
वफ़ा कहाँ यहां मिलेगी?
कोई तो वो जगह मिलेगी ना, चल वहां
[Chorus: Lisa Mishra & Charan, Charan]
ये रोशनी कहीं— (Ah-ha, हो-हो-हो)
ये रोशनी (जगाए तू आके भी)
कहीं ले चली (दुआ में जगह देती)
(हो-हो-हो-हो-हो) (सज़ा है, तू दूर, ख़फ़ा है तू क्यों?)
Roshni was written by Lisa Mishra & Yashraj & Charan & Abhijay Sharma & Kunaal Vermaa.
Roshni was produced by Rizzy Rico.
Lisa Mishra released Roshni on Thu May 02 2024.