Regret by KALAM INK & CJ CHIRAG
Regret by KALAM INK & CJ CHIRAG

Regret

KALAM INK

The music player is only available for users with at least 1,000 points.

Download "Regret"

Regret by KALAM INK & CJ CHIRAG

Release Date
Wed Sep 18 2024
Performed by
KALAM INK
Produced by
CJ CHIRAG
Writed by
KALAM INK

Regret Lyrics

[KALAM INK & CJ CHIRAG "Regret" के बोल]

[Intro]
I know तुझे डर लगता है
मैं वादे करूंगा और फिर बदल जाऊंगा
I know तू टूटी है बहुत
मैं जोड़ूंगा फिरसे और फिरसे तोड़ जाऊंगा (ना, ना, ना, ना)
मैं जितने भी वादे करूंगा
मैं सारे निभाऊंगा, सारे निभाऊंगा
इन आंखों को बहुत रुलाया है मैंने
कसम से अब नी रुलाऊंगा
तू तितली मासूम सी (तितली मासूम सी)
भंवरे से दिल क्यों लगा बैठी है? (लगा बैठी है)
मैं अकेले कमरे में बंद
आंखें खुली देखा तू बैठी है (तू बैठी है)
This pain is for real (ना, ना, ना, ना)
Regret भी ये real है
I know मैं धोखे दे जाता हूँ
पर इस बारी सारा का सारा ये real है

[Verse 1]
Text मैंने बहुत भेजे baby तेरे नाम के
हाँ, किया मैंने cheat with no reason, माफी आपसे
तू दुनिया से अलग मुझे रखती महफूज़
और मैं प्यार आया बांट, मुझे शर्म खुद के नाम से
आने लगे घिन जब भी सोचूं अपनी आदतें
इधर-उधर मुँह मारूं, ऐसी भी क्या आफत है
जिन दोस्तों के नाम से मैं लड़ रहा था आपसे
वो खाल गए छोड़, I mean, मेरा मतलब सांप
अब text करें साले बोले, "भाई मुझे मिलना है"
मेरा cousin fan तेरा, उनको तुझसे मिलना है
पर मुझे लगा शायद उन्हें गलती एहसास है
पर मेरी गलत फहमी, मुझे ऐसों से नी मिलना है
अब देते वो दिलासे और मैं कहता, "भाई रहने दो"
देके तुझे धोखे, खुद शर्म नहीं थी मेरेको
मैं जल रहा था बदले में आग के कुछ दोस्तों की
तूने ही समझाया बोला, "Baby छोड़ो रहने दो" (रहने दो)

[Bridge]
यहाँ अपने भी अपने नहीं होते
तू तो पराई और फिर भी संभाला है
हम टूटे हुए ख्वाब सजाते थे
तूने तो टूटा इंसान सजाया है
तू काफी हसीन सी चीज़ है
क्योंकि तू लोगों को दुआ दे जाती है
वरना ये दुनिया हराम
यहाँ कोई भी चीज़ दिल से उतर जाती है
तेरे दर्द करें bleed अब
हाँ, मैं बदला इंसान, सारे message छोड़ूं seen पर
सिर्फ मतलब पे call करे भाई तू
मुश्किल हालातों में कहाँ था तू, speak up
इनकी बातें मुझे irritate करें
They don’t make sense
औरतों से ज़्यादा ये हैं bitch साले
जब भी सोचूं के मैं लिख नहीं पाऊंगा
तो जख्म तेरे दर्द देकर बोले मुझे लिखता रह
मुझे लिखता रह

[Verse 2]
मुझे फ़र्क नहीं, अब कौन मुझे क्या सोचे
घटिया इंसान है ये, साले इनकी क्या ही सोच है
This is a letter to you जिनमें मेरे regret है
नशे का शौकीन हूँ मैं, जेब में बस cigarettes है
One peg down, तेरी यादें मेरे सर चढ़े
सीढ़ी था मैं मतलब की, जिसपे जानी सब चढ़े
तीन-चार दिन तो मैं कमरे में बंद था
वो भी बदल गया जिसे बदलने का डर था मेरे
अब हम क्या ही करें?
तुझे दिए हुए दुखों का हिसाब मैंने लिख दिया है
अब वो खुदा इंतजार ना करे
हम बेकार रह गए, तुम तबाह कर गए, yeah, yeah
बहती हवाओं को हम फिर से रुलाएंगे
तुम जुल्म करो जाना, हम हस कर सह जाएंगे
मुझे छोड़के भरोसा रखे सब
पर तू सबर करो जाना वो सब फ़ायदा उठाएंगे

[Bridge]
फ़ायदा उठाएंगे
फ़ायदा उठाएंगे
फ़ायदा उठाएंगे
फ़ायदा उठाएंगे

[Verse 3]
टूटी चीज़ को सहारे होते हैं
लाखों से जीतने वाले, एक से हारे होते हैं
जब शायर रोए पन्नों में कलम के सहारे
वो गीत नहीं होते, वो पैगाम होते हैं
जो मौत तक दे साथ, हम वो वाली नस्लें
बस करो जाना, मेरे घर के भी मसले हैं
तेरे चले जाना दूर, इतना आसान नहीं था
सामने से गया वो, मैं बिल्कुल हैरान नहीं था
मेरे बारे करें article ये shit talk
Flow so smooth जैसे beat पे हो moonwalk
मज़ा जो खोने में वो बिल्कुल नी पाने में
कभी-कभी लगे साली ज़िंदगी मजाक
आधी उमर पास आए, आधी लगी दूर जाने में
This is life (This is life)
आधी उमर पास आए, आधी लगी दूर जाने में (जाने में)
आधी लगी दूर जाने में

[Outro]
आधी लगी दूर जाने में
आधी लगी दूर जाने में
आधी लगी दूर जाने में

Regret Q&A

Who wrote Regret's ?

Regret was written by KALAM INK.

Who produced Regret's ?

Regret was produced by CJ CHIRAG.

When did KALAM INK release Regret?

KALAM INK released Regret on Wed Sep 18 2024.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com