Initially teased and played as a snippet multiple times during his live streams on YouTube, “Pyari Amaanat” is the lead single from Arpit Bala’s upcoming album, Keychain Laalu. It was eventually released on October 16, 2025, with an accompanying music video. The track also features additional produc...
[Intro]
एक हवा चली, महकी चम्पाकली
एक सोते से मन को यूँ उठा दिया
वो जो कारीगरी तेरी जो छुपती नहीं
क्यों ये पलकों के पीछे तेरा ही चेहरा
एक ऐसा पता जिसे घर तू बनाती
उस घर की तरफ मैं
[Chorus]
ओ हो हो हो ओ...
मेरी प्यारी अमानत
है तू ही घर की सजावट
ओ हो हो हो ओ...
मेरी प्यारी अमानत
है मेरी प्यारी सी आदत
[Bridge]
कौन रखेगा पलकों के पीछे यूँ छुपाकर
छुपाकर
और कौन कहेगा तुमसे जैसे मैं भी तेरी हूँ
अमानत
मैं भी तेरी हूँ एक अमानत
[Verse]
खो जाना बताए बिना फिर घर आना दबे पैर अंदर
किस्मत से तुम्हें उठा देना और जाना तुम्हे ओ मनाना
है मंजूर तुमको भी मेरी ये आदत जो सबसे छुपाता
कि जाना मैं जाने बहाने कुछ पल के लिए तुमको मनाता
एक चाय की प्याली को दिया करके तेरी करता मैं पूजा
दो बातों की बिस्किट को जोड़ के बातें-बातों का जो चढ़ावा
है मंजूर ये भी मुझे कि है गा के तुम्हें ही सुलाना
ओ जाना ये हैं कुछ बहाने जिन बहाने में तुम्हें मनाता
[Bridge]
मेरी प्यारी अमानत
शिकायतों से करती क्यूं वकालत
शिकायतों से
मेरी प्यारी अमानत
मैं भी तो तेरी हूँ एक अमानत
तेरी एक अमानत
[Outro]
ओ हो हो हो ओ
ओ हो हो हो ओ
ओ हो हो हो ओ
मेरी प्यारी अमानत
है तू ही घर की सजावट
ओ हो हो हो ओ
ओ हो हो हो ओ
ओ हो हो हो ओ
मेरी प्यारी अमानत
मेरी प्यारी सी आदत
ओ हो हो हो ओ
ओ हो हो हो ओ
ओ हो हो हो ओ
मेरी प्यारी अमानत
है तू ही घर की सजावट
ओ हो हो हो ओ
ओ हो हो हो ओ
ओ हो हो हो ओ
Pyaari Amaanat was written by Arpit Bala.
Pyaari Amaanat was produced by A.O.D. (IND) & Angad Virk & Bharg.
Arpit Bala released Pyaari Amaanat on Thu Oct 16 2025.