[Chorus]
प्रभु ले लो फिर अवतार
बोले साँसों के तार
तू ही सबका आधार
विकृत हुआ यह संसार
हे परमेश्वर कल्याण करो
संस्कार भर दो
हे परमेश्वर कल्याण करो
संस्कार भर दो
प्रभु ले लो फिर अवतार
बोले साँसों के तार
[Verse 1]
माया ने सबकी बोली हरी
और स्वार्थ ने मन की शुद्धि हरी
पापों से ऐसी धरती भरी
मानव से मानवता है डरी
संस्कार भर दो
हे परमेश्वर कल्याण करो
प्रभु ले लो फिर अवतार
बोले साँसों के तार
[Verse 2]
हे परमपिता अब कृपा करो
अपने भक्तों के कष्ट हर लो
नवशक्ति का संचार करो
हम सब में निर्मल प्यार भरो
संस्कार भर दो
हे परमेश्वर कल्याण करो
प्रभु ले लो फिर अवतार
बोले साँसों के तार
तू ही सबका आधार
विकृत हुआ यह संसार
हे परमेश्वर कल्याण करो
संस्कार भर दो
[Outro]
संस्कार भर दो
संस्कार
Prabhu Le Lo Phir Avtaar was written by Ravi Pawar & Sonu Nigam & Ajay Jhingran & Pandit Kiran Mishra.
Sonu Nigam released Prabhu Le Lo Phir Avtaar on Fri Nov 20 1998.