[Pre-Chorus]
रात भर तन्हा रही
मैं तुझे मिस करती रही
तस्वीर तेरी देख कर
आँखें बोलती पर दिल मौन है
[Chorus]
मेरे फ़ोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कौन है
रात भर तू सोयी नहीं
तेरी किससे चैटिंग ओंन है
[Bridge]
देखो खुमारी तुमको ही मांगते हैं
खुदसे भी ज़्यादा तुमको ही चाहते हैं
ना वो रणबीर है ना वो शहीद है
ना वो कोहली ना ही जॉन है
[Chorus]
मेरे फ़ोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कौन है
रात भर तू सोयी नहीं
तेरी किस से चैटिंग ओन है
[Verse]
आ निकल के सामने तस्वीर से
तुम मिले हो जान-इ-जान तक़दीर से
ख्व़ाब भी आने लगे हैं अजीब से
देखूं मैं तुमको सदा करीब से
क्यूँ बेक़रारी बढती जा रही है
जान मेरी तूम बिन तड़पती जा रही है
ना यो यो ना वो है बादशाह
ना बिएबर ना अकोन है
[Chorus]
मेरे फ़ोन में तेरी फोटो
मम्मी पूछे बेटा कौन है
रात भर तू सोयी नहीं
तेरी किस से चैटिंग ओं है
Phone Mein Teri Photo was written by Tony Kakkar.
Phone Mein Teri Photo was produced by Tony Kakkar.
Neha-kakkar released Phone Mein Teri Photo on Sat Sep 17 2016.