[Verse 1: Mohd Irfan]
जब जब तेरे पास मैं आया
इक सुकून मिला
जिसे मैं था भूलता आया वो वजूद मिला
जब आए मौसम ग़म के तुझे याद किया
हो... जब सहमे तन्हांपन से तुझे याद किया
[Chorus : Arijit Singh]
हम्म दिल, संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
[Hook : Mohd Irfan]
ऐसा क्यूँ कर हुआ
जानू ना, मैं जानू ना
[Chorus : Arijit Singh]
हो... दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
[Verse 2 : Mohd Irfan]
जिस राह पे, है घर तेरा
अक्सर वहाँ से हाँ मैं हूँ गुज़रा
शायद यही, दिल में रहा
तू मुझको मिल जाए क्या पता
[Hook : Mohd Irfan]
क्या है ये सिलसिला
जानू ना, मैं जानू ना
[Chorus : Arijit Singh]
हो... दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
[Verse 3 : Saim Bhat]
कुछ भी नहीं, जब दरमियाँ
फिर क्यूँ है दिल तेरे ही ख्वाब बुनता
चाहा की दे, तुझको भुला
पर ये भी मुमकिन हो ना सका
क्या है ये मामला, जानू ना, मैं जानू ना
[Chorus : Arijit Singh]
दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
Phir Mohabbat was written by Sayeed Quadri.
Phir Mohabbat was produced by Mithoon.
Mohd. Irfan released Phir Mohabbat on Mon May 30 2011.