[Pre-Chorus]
मुझको पागल, जो किया है
अब तू आँचल में छुपा ले
तेरा काजल, मेरी निगाहें
तू मुझमें बस्ता जैसे ख़ुदा
[Chorus]
है मुझे तुझसे पहली (Pehli)
पहली, पहली सी मोहब्बत
है मुझे तुझसे पहली (Pehli)
पहली, पहली सी मोहब्बत
[Verse 1]
रुको, सुकून तू दे
तू मुझमें, तू मेरे वुजूद में है
मोहब्बत का तुझको सबूत क्या दें?
जब से देखा तुझको हम सब भूल सा गए
बाग़ों में खिलता एक फूल सा है
रोशन दिल करे, तू नूर सा है
जब से पिला दी है आँखों से तू ने
दिल यादों में तेरे है झूमता
मुझको बहकाती है तेरी आवाज़ें
ग़ायल तू करती अदा से
मुझको न दिल से निकाल
गुनहगार को तू कुछ ऐसी सज़ा दे
मुझको तू दोज़ख़ दिखा दे
परदे शर्म का तू अपने हटा के
मैख़ाने में बेहद शराब है
पर तेरे ना जैसा किसी में नशा है
मुझको बेवजह दे सज़ा
तू है दर्द-ए-दिल की दवा
जिसने देखा तुझको कहा
"तू है हुस्न की एक बला"
तो मैं अपना सब कुछ लुटा
मैं हूँ जब से तेरा हुआ
मैं तो मर गया ब-ख़ुदा
दिल ने ये कहा-
[Chorus]
तू लगे मुझे पहली (Pehli)
पहली, पहली सी मोहब्बत
है मुझे तुझसे पहली (Pehli)
पहली, पहली सी मोहब्बत
है मुझे तुझसे पहली (Pehli)
पहली, पहली सी मोहब्बत
है मुझे तुझसे पहली (Pehli)
पहली, पहली सी मोहब्बत
[Verse 2]
दिल से निकाले हुए थे
तुम ने सम्भाला है आ के
मैं घर को तरसता था पहले
ठिकाना है अब तेरी आँखें
हम रास्ता भटकने लगे थे
फिर तुमने दी मुझको आवाज़ें
मैं ख़ाली एक गोरा था काग़ज़
अब नाम से तेरे मुकम्मल किताबें
मुझको तेरी सादगी की क़सम
तुझपे मर मिटे तो भी कम
तुझसे ज़्यादा माँगूँ मैं क्या?
तुझको लिख के तोड़ी क़लम
तेरे हुस्न का ये असर
पहले दिल था जैसे क़बर
अब है फूल खिलने लगे उसमें
तू हर जगह, हर तरफ़
[Pre-Chorus]
मुझको पागल जो किया है
अब तू आँचल में छुपा ले
तेरा काजल, मेरी निगाहें
तू मुझमें बस्ता जैसे ख़ुदा
[Chorus]
है मुझे तुझसे पहली (Pehli)
पहली, पहली सी मोहब्बत
है मुझे तुझसे पहली (Pehli)
पहली, पहली सी मोहब्बत
[Outro]
है मुझे तुझसे पहली सी मोहब्बत
पहली सी मोहब्बत
पहली सी मोहब्बत
पहली सी मोहब्बत
Pehli Mohabbat was written by Farhan Khan.
Pehli Mohabbat was produced by Mr. Doss.
Farhan Khan released Pehli Mohabbat on Mon Jul 21 2025.