Manan Bhardwaj & Bhupinder Babbal
Raghav Chaitanya
Arijit Singh
Sonu Nigam
Vishal Mishra
Shreya Ghoshal
B. Praak
R.P. Krishaang
Threeory Band
Harshavardhan Rameshwar
Vishal Mishra
Shreyas Puranik
Manan Bhardwaj
B. Praak
Harshavardhan Rameshwar
[Intro]
अंबर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई ख़ुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहाँ रखा
कोई नहीं है वहाँ
[Chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर-दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[Instrumental-break]
[Verse 1]
धड़कन-धड़कन तुम सीने में
हर वक़्त धड़कते हो
जाऊँ कहीं भी मैं, तुम हो या ना हो
पर साथ ही रहते हो
तुम होते हो इन आँखों में
इन आँखों में हर जगह
[Chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर-दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[Verse 2]
ना इससे बड़ी मेरी कोई ख़ुशी
मुझे देखो जो हँस कर तुम
तुमको कुछ भी होने ना दूँगा
ये लिख लो दिल पर तुम
हथेली की लकीरों को
मैं मोड़ दूँ तेरे लिए
[Chorus]
पापा, मेरी जाँ, हर-दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा, मेरी जाँ, मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
[Instrumental-break]
[Outro]
दरिया-दरिया, सहरा-सहरा, सूरज सा भटकते हो
दिल ही दिल में एक आग लिए, क्यूँ ऐसे दहकते हो?
रुको ज़रा, थमो ज़रा, मैं भी जलूँ तेरे लिए
Papa Meri Jaan (Child’s Version) was written by Raj Shekhar.
Papa Meri Jaan (Child’s Version) was produced by Harshavardhan Rameshwar.
R.P. Krishaang released Papa Meri Jaan (Child’s Version) on Tue Jan 23 2024.