Papa Kahte Hain by Udit Narayan
Papa Kahte Hain by Udit Narayan

Papa Kahte Hain

Udit Narayan * Track #1 On Qayamat Se Qayamat Tak

Download "Papa Kahte Hain"

Papa Kahte Hain by Udit Narayan

Release Date
Mon Jan 04 1988
Performed by
Udit Narayan
Produced by
Anand-Milind
Writed by
Majrooh Sultanpuri

Papa Kahte Hain Lyrics

[Intro: Aamir Khan]
दोस्तों, आज college का आख़िरी दिन है
और आने वाली ज़िन्दगी के लिए सभी ने कुछ-न-कुछ सोच रखा है
लेकिन मैंने अपने लिए कुछ नहीं सोचा है
No, really, I mean it
और आज, आज मुझे बार-बार एक ही ख़याल आ रहा है

[Chorus: Udit Narayan]
पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा
मगर ये तो कोई ना जाने
कि मेरी मंज़िल है कहाँ

पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा
मगर ये तो कोई ना जाने
कि मेरी मंज़िल है कहाँ
पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा

[Verse]
बैठे हैं मिल के सब यार अपने
सबके दिलों में अरमाँ ये है
बैठे हैं मिल के सब यार अपने
सबके दिलों में अरमाँ ये है

वो ज़िंदगी में कल क्या बनेगा
हर एक नज़र का सपना ये है
कोई engineer का काम करेगा
Business में कोई अपना नाम करेगा

[Chorus: Udit Narayan]
मगर ये तो कोई ना जाने
कि मेरी मंज़िल है कहाँ
पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा

[Verse]
मेरा तो सपना है एक चेहरा
देखे जो उसको, झूमे बहार
मेरा तो सपना है एक चेहरा
देखे जो उसको, झूमे बहार

गालों में खिलती कलियों का मौसम
आँखों में जादू, होंठों में प्यार
बन्दा ये ख़ूबसूरत काम करेगा
दिल की दुनिया में अपना नाम करेगा

[Chorus: Udit Narayan]
मेरी नज़र से देखो तो यारों
कि मेरी मंज़िल है कहाँ
पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा

Papa Kahte Hain Q&A

Who wrote Papa Kahte Hain's ?

Papa Kahte Hain was written by Majrooh Sultanpuri.

Who produced Papa Kahte Hain's ?

Papa Kahte Hain was produced by Anand-Milind.

When did Udit Narayan release Papa Kahte Hain?

Udit Narayan released Papa Kahte Hain on Mon Jan 04 1988.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com