Lata Mangeshkar & Udit Narayan
Jatin-Lalit
Jatin-Lalit
Jatin-Lalit
Jatin-Lalit
Lata Mangeshkar
Jatin-Lalit
Jatin-Lalit
Genius Romanizations
Jatin-Lalit
पैरों में बंधन है
पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
सब दरवाजे कर लो बंद, सब दरवाजे कर लो बंद
देखो आये, आये चोर
पैरों में बंधन है
तोड़ दे सारे बंधन तू
तोड़ दे सारे बंधन तू, बजने दे पायल का शोर
तोड़ दे सारे बंधन तू, बजने दे पायल का शोर
दिल के सब दरवाजे खोल, दिल के सब दरवाजे खोल
देखो आये, आये चोर
पैरों में बंधन है
कहूँ मैं क्या? करूँ मैं क्या? शरम आ जाती है
ना यूँ तड़पा के मेरी जाँ निकलती जाती है
तू आशिक़ है मेरा सच्चा यकीं तो आने दे
तेरे दिल में अगर शक है तो बस फ़िर जाने दे
इतनी जल्दी लाज का घूँघट ना खोलूँगी
सोचूँगी फ़िर सोच के कल-परसों बोलूँगी
तू आज भी "हाँ" ना बोली
ओए, कुड़ीये तेरी डोली
ले ना जाए कोई और
पैरों में बंधन है
पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
सब दरवाजे कर लो बंद, सब दरवाजे कर लो बंद
देखो आये, आये चोर
तोड़ दे सारे बंधन तू
होए, तोड़ दे सारे बंधन तू, बजने दे पायल का शोर
दिल के सब दरवाजे खोल, दिल के सब दरवाजे खोल
देखो आये, आये चोर
पैरों में बंधन है
जिन्हें मिलना है कुछ भी हो अजी मिल जाते हैं
दिलों के फूल तो पतझड़ में भी खिल जाते हैं
ज़माना दोस्तों दिल को "दीवाना" कहता है
दीवाना दिल ज़माने को "दीवाना" कहता है
ले मैं सैयाँ आ गई सारी दुनिया को छोड़ के
तेरा बंधन बाँध लिया सारे बंधन तोड़ के
एक दूजे से जुड़ जाएँ, आ हम दोनों उड़ जाएँ
जैसे संग पतंग और डोर
पैरों में बंधन है
पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
सब दरवाजे कर लो बंद, सब दरवाजे कर लो बंद
देखो आये, आये चोर
तोड़ दे सारे बंधन तू
तोड़ दे सारे बंधन तू, बजने दे पायल का शोर
दिल के सब दरवाजे खोल, दिल के सब दरवाजे खोल
देखो आये, आये चोर
सब दरवाजे कर लो बंद, सब दरवाजे कर लो बंद
देखो आये, आये चोर
हाँ, देखो आये, आये चोर
देखो आये, आये चोर
अरे, देखो आये, आये चोर
Pairon Mein Bandhan Hai was written by Anand Bakshi.
Pairon Mein Bandhan Hai was produced by Yash Chopra.
Jatin-Lalit released Pairon Mein Bandhan Hai on Fri Oct 27 2000.