[Verse 1: Neha Kakkar & Tony Kakkar]
मेरे तो सारे सवेरे
बाहों में तेरी ठहरे
मेरी तो सारी शामें
तेरे साथ ढल रही है
थोड़ा सा भी शक़ ना करना
तुमसे मेरा जीना मरना
तुम चल रहे हो तो सांसें
मेरे साथ चल रहीं हैं
[Chorus: Tony Kakkar]
ओह हमसफ़र
ओह हमनवा
बेशर्त मैं तेरा हुआ
[Verse 2: Neha Kakkar]
पास आओ मैं तुम्हें
देख लूं करीब से
आँखों को ये राहतें
मिलती हैं नसीब से
बाजुओं में तुम मुझे
बेतहाशा घेरे हो
कल की फिकर है किसको
तुम अभी तो मेरे हो
[Pre-Chorus: Tony Kakkar]
मैं सिर्फ तेरा रहूँगा
तुझसे है वादा ये मेरा
तू मांग ले मुस्कुरा के
मेरा प्यार हक़ है तेरा
[Chorus: Tony Kakkar]
ओह हमसफ़र
ओह हमनवा
बेशर्त मैं तेरा हुआ
[Verse 3: Neha Kakkar]
आजा ज़िन्दगी तुझसे
आधी बांट लूं
मेरी सुबह तू जी ले
तेरी शब मैं काट लूं
और कुछ खुदा ना दे
तो भी उसको माफ़ी है
प्यार तेरा मिल गया
सिर्फ इतना काफी है
[Pre-Chorus: Tony Kakkar]
चाहे जहाँ से चलूँ मैं
तुझपे ही आके रुकूँ मैं
अब दिल में रख ना सकूँगा
कोई दूसरा जूनून मैं
[Chorus: Tony Kakkar]
ओह हमसफ़र
ओह हमनवा
बेशर्त मैं तेरा हुआ
Oh Humsafar was written by Manoj Muntashir.
Oh Humsafar was produced by Tony Kakkar.
Neha-kakkar released Oh Humsafar on Mon Apr 16 2018.