O Saiyyan by Roop Kumar Rathod
O Saiyyan by Roop Kumar Rathod

O Saiyyan

Roop Kumar Rathod * Track #2 On Agneepath

O Saiyyan Lyrics

[Verse 1]
मेरी अधूरी कहानी, लो दास्ताँ बन गई
हो, तूने छुआ आज ऐसे, ऐ, क्या से क्या बन गई
सहमे हुए सपने मेरे हौले-हौले अँगड़ाईयाँ ले रहे
ठहरे हुए लम्हें मेरे नई-नई गहराईयाँ ले रहे

[Chorus]
ज़िंदगी ने पहनी है मुस्कान
करने लगी है इतना करम क्यूँ ना जाने
करवट लेने लगे हैं अरमान फिर भी
है आँख नम क्यूँ ना जाने
ओ, सैयाँ

[Instrumental-break]

[Verse 2]
ओढ़ूँ तेरी काया, सोलह सिंगार मैं सजा लूँ
संगम की ये रैना, इस में त्योहार मैं मना लूँ
ख़ुशबू तेरी छू के कस्तूरी हो जाऊँ
कितनी फीकी थी मैं, सिंदूरी हो जाऊँ

सुर से ज़रा बहकी हुई, मेरी दुनिया थी बड़ी बेसुरी
सुर में तेरे ढलने लगी, बनी रे, पिया, मैं बनी बाँसुरी

[Chorus]
ज़िंदगी ने पहनी है मुस्कान
करने लगी है इतना करम क्यूँ ना जाने
करवट लेने लगे हैं अरमान फिर भी
है आँख नम क्यूँ ना जाने
ओ, सैयाँ

[Outro]
मेरे आसमाँ से जो हमेशा गुमशुदा थे चाँद-तारे
तूने गर्दिशों की लय बदल दी, लौट आए आज सारे
ओ, सैयाँ

O Saiyyan Q&A

Who wrote O Saiyyan's ?

O Saiyyan was written by Amitabh Bhattacharya.

Who produced O Saiyyan's ?

O Saiyyan was produced by Ajay-Atul.

When did Roop Kumar Rathod release O Saiyyan?

Roop Kumar Rathod released O Saiyyan on Fri Dec 16 2011.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com