[Chorus]
तुझसे गिला नहीं
तुझसे गिला नहीं
तुझसे गिला नहीं
क्यूँ तू मिला नहीं
क्यूँ तू मिला नहीं
क्यूँ तू मिला नहीं
[Verse 1]
सुखी ज़मी हूँ मैं और बारिश की बुँदे तू
If i were you मैं करता नहीं की जैसे की करती तू
ज़ेहन में एक सवाल है louder than my thoughts क्यूँ
बिछड़ के तुझसे तेरी यादे नहीं है मरती क्यों
तू एक सवाल एक गुरूर का ज़ेहन में अब भी
I wanna die पर ज़िम्मेदारियाँ ख़तम नहीं
यह घर के मसले और है ये तेरा मसला और है
मैं लड़का होता नहीं तो देता सब कुछ कल पे छोड़
[Refrain]
खाली माकन है फिर तो दिल का लाये ना कोई सामान
बस उसकी बाहे ला दो मुझको चाहिए बस आराम
She knows की प्यार इतना करता हूँ I can die for her
She knows exactly जिसके जान भी दे सकते हम
[Verse 2]
सारी रात तुझको खोने का डर ज़ेहन से गया ही नहीं
तुझसे बिचड़ा मैं तो अपने भी घर को गया ही नहीं
मौत तो आसान नहीं वो एक पल का खेल है
दर्द की नुमाइश हो लेकिन मज़ा ही नहीं
मैं ऐसे ही नहीं फिर मुस्कुराया फिर सारी उम्र नहीं
पर तू नहीं तो शौरतो को लगी है ठोकर ही सही
यह आँसू कीमती है पर ज़ालिम ज़माने में बिकते ही नहीं
अंधेरो में रहता है दिल दर्द किसी को दीखता भी नहीं
महरम भी पास है और इलाज भी करने को ढूंढे सभी
ज़ालिम ज़माने भी मुझको आज भी भरोसा होता ही नहीं
कमज़ोर घर था मेरा तूफ़ान तेरा चेहरा
सरेआम लूटता पर इस शहर पर कोई भी ध्यान देता ही नहीं
[Verse 3]
और फिर पता है क्या हुआ
रहा बेज़ार दिला दे यार हिस्से का मुझको प्यार
Maths में कमज़ोर था लगाना आता नहीं अभी तक हिसाब
Its do or die मैं मरूंगा यह बात पक्की है
पर यादे सताए तो आठवे पने पर पढ़ना मेरी किताब
दुनिया तमाशा अगर तो तूने भी खास कुछ किया ही नहीं
मैं तेरे लिए मर गया
तू मेरे लिए जिया भी नहीं
सवालो का बस्ता है मेरे पास जवाबो की कोई उम्मीदे नहीं
वफाओ की बाते करेगा कौन वफाओ से मिलेगा ही नहीं
अँधा नहीं है इंसान बस देखना नहीं चाहता
और मुझको भी दर्दो से मुँह फेरना नहीं आता
दिमाग और दिल में चुनना दिल को आसान नहीं है
और ऊपर से हलके कामो में मुझे मज़ा नहीं आता
[Chorus]
तुझसे गिला नहीं
तुझसे गिला नहीं
तुझसे गिला नहीं
क्यूँ तू मिला नहीं
क्यूँ तू मिला नहीं
क्यूँ तू मिला नहीं
[Outro]
मतलब जहाँ भी है जैसी भी है बस खुश रह
पर तुझसे कोई गिला नहीं
No Regrets was written by Mukul Sharma.
No Regrets was produced by Mukul Sharma & Ro & Gunbir Singh Sidhu & Manmord Singh Sidhu.
Mukul Sharma released No Regrets on Thu Feb 13 2025.