नदिया के पानी जैसा जीवन
सदियों से बहता जाये रे
हे नदिया के पानी जैसा जीवन
सदियों से बहता जाये रे
देखो तो लगे है ये दर्पण
मन कैसा दुख खये रे
एक पल में दर्द जगे है
एक पल में चैन मिले है
जीवन का यही तमाशा रे
एक पल में दर्द जगे है
एक पल में चैन मिले है
जीवन का यही तमाशा रे
नदिया के पानी जैसा जीवन
सदियों से बहता जाये रे
इंसान तो अनजान है क्या
होगा अगले पल यहाँ
इंसान तो अनजान है
क्या होगा अगले पल यहाँ
किसलय खबर किसको फ़िक्र
हम होंगे अगले पल कहा
जीवन को जिस्से जो है कहना
जीवन वो कहत जाये रे
देखो तो लगे है ये दर्पण
मन कैसा दुख खये रे
एक पल में दर्द जगे है
एक पल में चैन मिले है
जीवन का यही तमाशा रे
एक पल में दर्द जगे है
एक पल में चैन मिले है
जीवन का यही तमाशा रे
नदिया के पानी जैसा जीवन
सदियों से बहता जाये रे
सो रंग है सो रुप है
एक पल के मौसम में यहाँ
हो सो रंग है सो रुप है
एक पल के मौसम में यहाँ
ये जिंदगी तो है ख़ुशी बचके
जाओगे तुम कहा
जीवन तो बस उसका है जीवन
गम में जो हस्ता जाये रे
देखो तो लगे है ये दर्पण
मन कैसा दुख खये रे
एक पल में दर्द जगे है
एक पल में चैन मिले है
जीवन का यही तमाशा रे
एक पल में दर्द जगे है
एक पल में चैन मिले है
जीवन का यही तमाशा रे
नदिया के पानी जैसा जीवन
सदियों से बहता जाये रे
देखो तो लगे है ये दर्पण
मन कैसा दुख खये रे