Download "Nazara"

Nazara by Vishal Mishra

Release Date
Wed Jun 11 2025
Performed by
Vishal Mishra
Produced by
Vishal Mishra & Bitupon Baruah
Writed by
Vishal Mishra

Nazara Lyrics

[Vishal Mishra "Nazara" के बोल]

[Verse 1]
ये चलती हवाएं दुआएं दे रही है
सुनो ना कह रही हैं क्या ये भला
ये वादियां भी हंस के बलाएं ले रही है
असर इस तरह का हैं तेरा, ओ-ओ-ओ, ओ

[Chorus]
पहली बार इश्क हुआ जैसे
आँखों को तेरा हो नशा जैसे
तेरा बस, तेरा ही नज़ारा, पिया
बूंदों में तेरा रंग घुला जैसे
रोशन थी ना पहले सुबह ऐसे
ऐसा हैं तेरा ये नज़ारा, पिया, ओ, ओ

[Verse 2]
ये पेड़ो से जो रोशनी, रस्ते पर झांक रही है
असल में चुपके-चुपके तुझी को ताक रही है
ये कोयल पपीहे की धुन सब, तेरे राग में है समाई
ये झरने, नदी और किनारे हैं खुश जो है तू मिलने आई
जो है गम के मारे, पता तेरा पूछते हैं
लोग मेरे जैसे तुझको ख़ुदा कहके पूजते हैं

[Chorus]
बर्फ़ पर हो पिघली सवा जैसे
होनी ना कही भी गवा जैसे
तू है, मैं हूँ और हैं नज़ारे, पिया
पहली बार इश्क हुआ जैसे
बादल पे तेरा रंग चढ़ा जैसे
तेरा बस, तेरा ही नज़ारा, पिया

[Post-Chorus]
ओ, पिया
ओ, पिया, पिया, पिया, पिया, पिया
ओ, पिया, पिया

[Bridge]
बादल पे पांव पड़े, बर्फ भिगोने लगे
तेरी जो छाँव मिले, इश्क-सा होने लगे
सारा सफ़र, सारे रस्ते हसीं हैं, पिया
मेरे अंधेरों पे धूप तेरी पड़ती है
तेरी मौजूदगी में किस्मत संवरती है
तू है जो साथ, सब कितना हसीं है, पिया, ओ

[Chorus]
पहली बार इश्क हुआ जैसे
आँखों को तेरा हो नशा जैसे
तेरा बस, तेरा ही नज़ारा, पिया
बूंदों में तेरा रंग घुला जैसे
रोशन थी ना पहले सुबह ऐसे
ऐसा हैं तेरा ये नज़ारा, पिया, ओ, ओ

[Outro]
(पिया)
(ओ, पिया) तेरा बस, तेरा ही नज़ारा—

Nazara Q&A

Who wrote Nazara's ?

Nazara was written by Vishal Mishra.

Who produced Nazara's ?

Nazara was produced by Vishal Mishra & Bitupon Baruah.

When did Vishal Mishra release Nazara?

Vishal Mishra released Nazara on Wed Jun 11 2025.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com