नज़र नज़र ढूंडे उसे मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
उसकी अदा ने मुझको
आशिक़ बनाके छोड़ा
आके मेरी नींदों में
ख्वाबों से रिश्ता जोड़ा
ना उसको पता है ना उसको खबर है
मैं उसपे फिदा इस कदर
नज़र नज़र ढूंडे उसे मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
ना ना पहले कभी ना ऐसा हुआ था जो अब हुआ
हन जाना जाने तमन्ना
मैने ना जाना क्या कब हुआ
मेरे दिल पे दिलबर जो छाया जुनून है
तेरे इश्क़ का है असर
नज़र नज़र ढूंडे उसे मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
ला ला ला ला ला ला ला
उसने देखी ना होगी
ऐसी अनोखी दीवानगी
हन हासिल उसको करेगी
एक दिन यह मेरी आवारगी
देखी ना ऐसी मोहब्बत
देखा ना ऐसा दीवाना
तेरी जवान धड़कानों में
अब तो है मेरा ठिकाना
कभी ना कभी तो कहीं ना कहीं तो
मिलेगी वो जाने जिगर
नज़र नज़र
नज़र नज़र
ढूंडे उसे
ढूंडे मुझे
मेरी नज़र
तेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
उसकी अदा ने मुझको
आशिक़ बनाके छोड़ा
आके मेरी नींदों में
ख्वाबों से रिश्ता जोड़ा
ना उसको पता है
ना उसको खबर है
मैं उसपे फिदा इस कदर
नज़र नज़र
ढूंडे उसे
मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
Udit-narayan released nazar nazar on Fri Aug 20 2004.