[Bombay the Artist "Naina" के बोल]
[Verse 1]
आसमाँ को तक़दीर सुना के
इस तरह पड़े प्यार में
यहाँ-वहाँ क्यों घूम रहा तू
मिलने से भी ना मिले
तोहरे बिना अँगना भी सूना, रसिया, हाँ
[Verse 2]
कैसे ये बताए, तुझे दिल में बैठाए
तेरा सजदा करूँ, हाँ, तेरे आगे सर झुकाए
सपना सजाए तेरा, अपणा बणा ले मुझे
बाकी जो मर्ज़ी तेरी
[Chorus]
नैना भागे काहे, तक़दे ने राह भोले
आ सजन मोरे, आँखों में बसाऊँ तुम्हें
तेरे हवाले, ऐसे रब से दुआएँ माँगें
पिया तेरे हवाले
पिया, हाय
पिया, पिया
[Bridge]
अरसो यूँ बीत गयो
न जाने कहाँ खो गए
हो, कैसे बताएँ
नैना मिले
[Chorus]
नैना भागे काहे, तक़दे ने राह भोले
आ सजन मोरे, आँखों में बसाऊँ तुम्हें
तेरे हवाले, ऐसे रब से दुआएँ माँगें
पिया तेरे हवाले
पिया, हाय
पिया, पिया
Naina was written by Bombay the Artist.
Naina was produced by Reverse Prodigy.
Bombay the Artist released Naina on Mon Feb 10 2025.