[Sachin-Jigar, Varun Jain & Jonita Gandhi "Nadaaniyan (Title Song)" के बोल]
[Intro]
ओह, ओह
ओह, हा-हा, हा-हा-हा
[Pre-Chorus]
महसूस दिल करे जिसे, ज़ुबान से कह सके उसे
ये हर दफ़ा ज़रूरी है तो नहीं
इक चीज़ में मज़ा भी हो, मज़े की फिर वजह भी हो
ये हर दफ़ा ज़रूरी है तो नहीं
ज़रूरी तो नहीं
[Chorus]
कुछ तो गुस्ताख़ियाँ
कुछ तो मनमानियाँ
कभी दिल से हो जाने दे नादानियां
दिल के जज़्बात है
इतनी सी बात है
होती है, हो जाने दे नादानियां
[Post-Chorus]
ओह-हो-हो-ओ, हो-हो-हो-ओ
ना-ना-ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना
[Verse]
दिल की उड़ानें, चले जो आज़माने
तारे आसमान के, फूँक के बुझाने
रिश्ता ज़मीन से हमें निभाना आ गया
यारी दोस्ती में, मोहब्बतें मिलाने
लगे जो किसी पे जिंदगी लुटाने
प्यार खुद से भी ज़रा जताना आ गया
[Pre-Chorus]
सपनों के पर दबोच के, जो भी करे वो सोच के
ये हर दफ़ा ज़रूरी तो नहीं
ज़रूरी तो नहीं
[Chorus]
कुछ तो गुस्ताख़ियाँ
कुछ तो मनमानियाँ
कभी दिल से हो जाने दे नादानियां
दिल के जज़्बात है
इतनी सी बात है
होती है, हो जाने दे नादानियां
[Post-Chorus]
ओह-हो-हो-ओ, हो-हो-हो-ओ
ना-ना-ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना
[Outro]
ओह-हो-हो-ओ, हो-हो-हो-ओ
ना-ना-ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना
Nadaaniyan (Title Song) was written by Amitabh Bhattacharya.
Nadaaniyan (Title Song) was produced by Sachin-Jigar.
Sachin-Jigar released Nadaaniyan (Title Song) on Sat Mar 01 2025.