[Intro: Dhvani Bhanushali]
ना जा तू दूर अँखियों से
की नहीं जाना, नहीं जाना
के टूट जाऊं मैं
दिल से दूर तू नैइ जाना
नैइ जाना
[Verse 1: Dhvani Bhanushali]
क्या है अब तेरे बाद मेरा
तू मिलना पाया प्यार
तेरा तू रहा ना जो यार मेरा
हाँ प्यार मेरा
[Chorus: Dhvani Bhanushali]
तुझे क़दर नहीं एक बार मेरी
जो मैंने की हर बार तेरी
रो रो के थक गयी अँखियाँ मेरी
मेरे यार ना जा
[Verse 2: Dhvani Bhanushali]
सुबह से शाम तक देखा मैं तुझे
सोऊँ नहीं, सोऊँ नहीं
हाँ मेरे पास ही रह जाओ ना
यहीं कहीं, यहीं कहीं
[Chorus: Dhvani Bhanushali]
मैं हो गयी हूँ खुद से बेखबर
खोया मैंने सबर ये तेरा ही असर
तेरे लिए भूली ये जहाँ
ना जाने तू कहाँ गया ओ हमसफ़र
यार ना जा
[Verse 3: Shashwat Singh]
तू रोकना मुझे है जीना तुझे
मुझसे जुदा, मुझसे जुदा
तुझसे नहीं हूँ मैं तो खुद से ही
हूँ ख़फ़ा, मैं हूँ ख़फ़ा
[Chorus: Dhvani Bhanushali]
टूटेगा दिल ना कभी ऐसा कर
जो किया तू अगर मैं जाउंगी बिखर
तेरे बिना क्या मेरा है यहाँ
तुझी में है जहाँ क्यों है तू बेखबर
मेरे यार ना जा
Na Ja Tu was written by Tanishk Bagchi.
Na Ja Tu was produced by Tanishk Bagchi.
Dhvani-bhanushali released Na Ja Tu on Sun Jan 12 2020.