मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
कैसी खुशी लेके आया चाँद ईद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
ज़ुल्फ़ मचल के खुल-खुल जाए
हो, ज़ुल्फ़ मचल के खुल-खुल जाए
चाल में मस्ती घुल-घुल जाए, घुल-घुल जाए
ऐसी खुशी आज मिली, आज मिली ऐसी खुशी
आँखों में नाम नहीं नींद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
कैसी खुशी लेके आया चाँद ईद का
मुझे मिल गया बहाना तेरे दीद का
जागती आँखें बुनती हैं सपने
तुझको बिठा के पहलू में अपने, पहलू में अपने
दिल की लगी ऐसी बड़ी, ऐसी बड़ी दिल की लगी
आँखों में नाम नहीं नींद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
कैसी खुशी लेके आया चाँद ईद का
मुझे मिल गया बहाना तेरे दीद का
आते ही तेरे चटकी हैं कलियाँ
आते ही तेरे चटकी हैं कलियाँ
दिल बन-बन कर धड़की हैं गलियाँ, धड़की हैं गलियाँ
ऐसी सजी रात मेरी, रात मेरी ऐसी सजी
आँखों में नाम नहीं नींद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
कैसी खुशी लेके आया चाँद ईद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
मुझे मिल गया बहाना तेरे दीद का
Mujhe Mil Gaya Bahana was written by Sahir Ludhianvi.
Mujhe Mil Gaya Bahana was produced by Roshan (music director).
Lata Mangeshkar released Mujhe Mil Gaya Bahana on Thu Dec 01 1960.